Edited By meena, Updated: 17 Jul, 2024 06:54 PM
छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम के पास मोना सैया में पिकनिक मनाने गये परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हो गया...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम के पास मोना सैया में पिकनिक मनाने गये परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जहां 17 वर्षीय युवक की झरने में नहाने के दौरान ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक जब नहा रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह 50 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर लाए। डॉक्टर ने गंभीर हालात देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को बॉडी सौंप दी।
जानकारी के अनुसार, गोलू पिता काशीराम अनुरागी (17) वर्ष निवासी ग्राम नदगांय थाना सटई का रहने वाला है। परिवार के साथ बुधवार की सुबह 10 बजे जटाशंकर धाम के पास मोना सैया में पिकनिक मनाने के लिए गया था तभी नहाने जाते समय उसका झरना के पास (11.30 बजे) पैर फिसल गया और वह 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वह घायल हो गया।
आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए (12.30 बजे) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर ले गये। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे (दोपहर 1.40) बजे मृत घोषित कर दिया। जहां अब दोपहर 3 बजे के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और बॉडी को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं थाना अपुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।