Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Sep, 2024 11:27 AM
गांव के तालाब में मात्र दस रूपये कि शर्त को जीतने के चक्कर में युवक हरीश अहिरवार की मौत हो गई
रायसेन। (शिवलाल यादव): जिले के देवरी थाना क्षेत्र में गोरखपुर गांव के तालाब में मात्र दस रूपये कि शर्त को जीतने के चक्कर में युवक हरीश अहिरवार की मौत हो गई, रायसेन जिले के उदयपुरा के थाना देवरी प्रभारी हरिओम अस्ताया ने बताया कि ग्राम गोरखपुर की यह दुखद घटना है। गोरखपुर के तालाब घाट किनारे खड़े तीन दोस्तों ने सिर्फ 10 रूपए की आपस में यह शर्त रखी की जो तालाब के पानी में तैरकर जीतेगा वह ईनाम का हकदार होगा। तीनों ने एक साथ गोरखपुर के तालाब में छलांग लगाई। उसके दो साथियों ने तो तैरकर तालाब पार कर लिया था।
लेकिन तीसरे साथी की बीच तालाब में सांसे फूलने से मौत हो गई। इधर इस घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुँची। स्थानीय ग्रामीणों ने गोताखोरों की सहायता से युवक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल था। दस रूपये कि शर्त के चक्कर में गई युवक की जान से गाँव भर में सनसनी फैल गई। गांव में फिलहाल मातम पसर गया है। देवरी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।