प्रेमी से शादी रुकी तो मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई गर्लफ्रेंड, पुलिस के सामने रखी अजीब शर्त

Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Dec, 2025 02:51 PM

girlfriend climbs mobile tower after marriage with boyfriend gets stalled

जिले के सतवास तहसील अंतर्गत धासड़ गांव में रविवार को प्रेम प्रसंग को लेकर ऐसा हंगामा मचा कि पूरा गांव दहशत में आ गया।

देवास। जिले के सतवास तहसील अंतर्गत धासड़ गांव में रविवार को प्रेम प्रसंग को लेकर ऐसा हंगामा मचा कि पूरा गांव दहशत में आ गया। प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी एक नाबालिग लड़की 50 मीटर ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई। मामला गोत्र एक होने के कारण परिवार की नाराजगी से जुड़ा बताया जा रहा है।

टॉवर पर चढ़ते ही मचा हड़कंप

लड़की को टॉवर पर चढ़ा देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल डायल-112 पर सूचना दी गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने लड़की को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही।

राहुल से ही करनी है शादी

ग्रामीणों के अनुसार, लड़की लगातार राहुल नाम के युवक को बुलाने की मांग कर रही थी। उसका कहना था कि जब तक उसे अपने प्रेमी से शादी का आश्वासन नहीं मिलेगा, वह नीचे नहीं उतरेगी। लड़की ने साफ कहा कि परिवार गोत्र का हवाला देकर शादी से इनकार कर रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है।

PunjabKesariछलांग लगाने की धमकी से बढ़ी चिंता

करीब डेढ़ घंटे तक चले इस घटनाक्रम के दौरान जब कुछ लोग उसे समझाने के लिए टॉवर पर चढ़ने लगे, तो लड़की ने छलांग लगाने की धमकी दे दी। इससे मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों की चिंता और बढ़ गई।

प्रेमी को बुलाया गया, बनी बात

ग्रामीणों की पहल पर लड़की के प्रेमी और उसके परिजनों को मौके पर बुलाया गया। लंबी बातचीत और समझाइश के बाद लड़की का गुस्सा शांत हुआ और वह सुरक्षित नीचे उतर आई।

पुलिस ने उम्र का दिया हवाला

सतवास थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लड़की 18 साल की होने में अभी तीन महीने बाकी है। उसे समझाया गया कि बालिग होने के बाद दोनों की शादी करवाई जाएगी। इसके बाद लड़की मान गई।

फिलहाल रिश्तेदारों के यहां भेजे गए दोनों

स्थिति सामान्य होने के बाद पुलिस ने लड़का-लड़की दोनों को फिलहाल रिश्तेदार के यहां भेज दिया है। पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है। यह घटना एक बार फिर सामाजिक परंपराओं और युवा प्रेम के बीच बढ़ते टकराव को उजागर करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!