Edited By Vikas Tiwari, Updated: 11 Dec, 2025 05:55 PM

बीजेपी और कांग्रेस की खींचतान का खामियाजा इस बार भावना नगर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड 75 और वार्ड 77 की सीमा-विवाद जैसी स्थिति के चलते यहां ड्रेनेज लाइन का काम बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि विकास कार्य...
इंदौर (सचिन बहरानी): बीजेपी और कांग्रेस की खींचतान का खामियाजा इस बार भावना नगर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड 75 और वार्ड 77 की सीमा-विवाद जैसी स्थिति के चलते यहां ड्रेनेज लाइन का काम बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि विकास कार्य पूरी तरह रुक चुके हैं और रोज़मर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।

अधूरे गड्ढे, टूटी सड़क… और जिम्मेदार गायब
खंडवा रोड से लगे भावना नगर क्षेत्र में कई दिनों पहले ड्रेनेज लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई थी, लेकिन ठेकेदार लंबे समय से साइट पर नहीं लौटा। नतीजतन सड़क पर न सिर्फ गहरे गड्ढे बने हुए हैं, बल्कि आवागमन भी बुरी तरह बाधित है। स्कूल वैन, सब्ज़ी विक्रेता, कचरा वाहन और दोपहिया चालक हर कोई गड्ढों में फंसकर परेशान है। संकरी और उबड़-खाबड़ सड़क से निकलना लोगों के लिए रोज़ का संकट बन गया है।
पार्षद कुणाल सोलंकी पहुंचे, खुद गड्ढा भरने लगे
गुरुवार को पार्षद कुणाल सोलंकी मौके पर पहुंचे और रहवासियों की समस्याएं सुनने के बाद खुद ही गड्ढों को भरने लगे। उन्होंने कहा कि भावना नगर दो वार्डों में बंटा हुआ है, जिसकी वजह से यह स्थिति बनी है। नई सड़क बनी थी, लेकिन नगर निगम ने उसे फिर से खोद दिया। काम आधा छोड़ दिया गया और अब कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा। जनता परेशान है।
रहवासी भी सड़क दुरुस्त करने में जुटे
अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर लोगों में नाराज़गी और बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने आज खुद ही सड़क को इतना व्यवस्थित करने की कोशिश की कि कम से कम दो बाइक क्रॉस हो सकें।
तीन दिन में समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन
पार्षद कुणाल सोलंकी ने चेतावनी दी कि अगर दो-तीन दिनों में नगर निगम ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो खंडवा रोड पर बड़ा घेराव किया जाएगा।