नक्सल मोर्चे पर तैनात BSF जवान ने खुद को मारी गोली, होरादी कैंप में दर्दनाक मौत

Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Dec, 2025 01:56 PM

bsf jawan deployed on naxal front shoots himself

एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान ने सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

नारायणपुर। जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान ने सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होरादी BSF कैंप की है, जहां जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक जवान की पहचान सचिन कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था और लंबे समय से नक्सल मोर्चे पर तैनात था। घटना की पुष्टि करते हुए नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, BSF के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस जवान के साथियों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की वजह सामने आ सके।

बताया जा रहा है कि जवान ड्यूटी के दौरान सामान्य दिनचर्या में था, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने पूरे कैंप और सुरक्षा बलों को झकझोर कर रख दिया है। आत्महत्या के पीछे मानसिक दबाव, पारिवारिक कारण या ड्यूटी से जुड़ा तनाव - इन सभी पहलुओं पर जांच एजेंसियां ध्यान दे रही हैं।

अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल इस घटना ने एक बार फिर नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के मानसिक तनाव और चुनौतियों की ओर ध्यान खींचा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!