Edited By meena, Updated: 25 Mar, 2023 04:03 PM

उज्जैन में शादीशुदा युवती के साथ बैठे एक युवक को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर धुनाई की
उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन में शादीशुदा युवती के साथ बैठे एक युवक को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर धुनाई की। दरअसल, कार्यकर्ताओं ने जब युवक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल बताया जबकि सख्ती से पूछने पर युवक ने असली नाम आमिर बताया। कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटने के बाद लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना शहर के थाना माधव नगर इलाके के कोठी रोड स्थित विक्रम कीर्ति मंदिर की है। रात की घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक की पिटाई के दौरान युवती युवक को बचाने की कोशिश करती नजर आ रही है। बजरंग दल के जिला संयोजक पिंटू कौशल ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के बेगमबाग पक्की गली निवासी आमिर खान 21 वर्ष हिंदू युवती के साथ पार्क में बैठकर अश्लील हरकत कर रहा है। वह उसे कई दिन से परेशान भी करता है।

पार्क पहुंचे तो दोनों बैठे हुए मिले युवक से उसका नाम पूछा तो उसने राहुल नाम बताया लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम आमिर खान बताया। लव जिहाद के आशंका पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के सुपुर्द किया है। युवती शादी शुदा है और अभी मां के पास उज्जैन आई है। उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया है। माधव नगर थाने के टीआई मनीष लोधा ने बताया कि युवती ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।