Edited By meena, Updated: 11 Aug, 2021 05:16 PM

नेपाली संस्कृति परिषद ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिह से मुलाकात करते हुए हाल में एक मामले के समाने आने के बाद समाज के लोगों के हित में काम करने और किसी संगठन द्वारा नेपाली नागरिकों से वसूली का सनसनीखेज मामला उजागर किया है। परिषद ने मामले में लिप्त उस...
इंदौर(सचिन बहरानी): नेपाली संस्कृति परिषद ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिह से मुलाकात करते हुए हाल में एक मामले के समाने आने के बाद समाज के लोगों के हित में काम करने और किसी संगठन द्वारा नेपाली नागरिकों से वसूली का सनसनीखेज मामला उजागर किया है। परिषद ने मामले में लिप्त उस संघ की जानकरी लेकर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की। नेपाली सस्कृति मंच से कलेक्टरेट पहुंचे सज्जन ने कलेक्टर को मामले की गंभीरता से अवगत कराया और मामले को जल्द निपटाने की गुहार की।

संघ ज़िम्मेदार ने समजाजन के साथ कलेक्टर को अपनी परेशानी बताते हुए वसूली होने का आरोप लगाया। और इस बात से काफी दुखी नेपाली नागरिक परिषद ने माओवादियों की मदद के लिए नेपाली नागरिकों से जबरिया वसूली की शिकायत की। उन्होंने कहा कि उनसे एक रुपया प्रतिदिन लिया जा रहा है। धन को चीन प्रायोजित माओवादियों तक पहुंचाने का काम का किया जा रहा है। ऐसा आरोप शिकायतकर्ताओं ने लगाया।

शिकायत को कलेक्टर इंदौर ने बड़ा और गंभीर मामला मानते हुए इसकी शिकायत लिखित रुप में देने की बात कही और शिकायत के बाद त्वरत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही मनीष सिंह ने ये भी कहा कि इंदौर में रोजगार के लिए बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक रहते हैं। हम मामले की तह तक जाकर नेपाली संस्कृति परिषद की मदद करेंगे। कुल मिलाकर नेपाली नागरिको से वसूली का मामला सामने आने के बाद फ़िलहाल जो बाते समाने आई है वो सुरक्षा पर बड़ा सवाल है और अब इंदौर कलक्टर अपनी सूझबूझ से अन्य मामलों की तरह इस मामले को भी हल करेंगे ऐसे उम्मीद की जा रही है।