भीड़ का गुस्सा शांत करने के लिए ADM ने खाई ‘मां की कसम’,किसी सूरत में मानने को तैयार नहीं ग्रामीण फिर हुए शांत

Edited By Desh sharma, Updated: 09 Dec, 2025 10:56 PM

adm swears on his mother to clear the traffic jam

क्या आज तक आपने किसी अधिकारी को जनता को मनाने के लिए मां की कसम खाते देखा है । शायद ही आप यह कह पाएं कि किसी अधिकारी ने जनता का गुस्सा शांत करने के लिए और स्थिति को नियंत्रण करने के लिए मां की कसम खाई हो। लेकिन छतरपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है

छतरपुर (राजेश चौरसिया): क्या आज तक आपने किसी अधिकारी को जनता को मनाने के लिए मां की कसम खाते देखा है । शायद ही आप यह कह पाएं कि किसी अधिकारी ने जनता का गुस्सा शांत करने के लिए और स्थिति को नियंत्रण करने के लिए मां की कसम खाई हो। लेकिन छतरपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है

PunjabKesari

दरअसल  छतरपुर में खजुराहो में जहरीले भोजन से हुई मौतों के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने के लिए प्रशासन को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। घंटों तक समझाइश के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने। आखिर थक हारकर स्थिति उस समय बदली जब मौके पर पहुंचे ADM ने परिजनों के सामने ‘मां की कसम’ खाकर कार्रवाई का भरोसा दिया।

PunjabKesari

ADM ने खाई मां की कसम, भीड़ शांत होने लगी, जाम धीरे-धीरे खुला

वीडियो में ADM परिजनों से हाथ जोड़कर यह कहते नजर आ रहे हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद मृतकों के परिजन और ग्रामीण जाम हटाने को तैयार हुए।

बोले-रात को 12 बजे भी फोन कर लेना

वहीं ये  पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया कि प्रशासनिक अधिकारी को जाम खुलवाने के लिए “मां की कसम” जैसे शब्दों का सहारा लेना पड़ा। वहीं  परिवारों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई में ढिलाई हुई तो वे फिर आंदोलन खड़ा करेंगे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!