डेढ़ साल बाद सिंधिया ने सभी दलों के नेताओं के साथ की बैठक लेकिन अपनी पार्टी के ही सांसद रहे गायब! गुटबाजी हुई उजागर

Edited By Desh sharma, Updated: 15 Sep, 2025 04:56 PM

after one and a half years scindia held a meeting with leaders of all parties b

डेढ़ साल बाद ग्वालियर कलेक्ट्रेट में सभी दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक करके केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने विरोधियों को बड़ा संकेत दे दिया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अशोक सिंह बैठक में मौजूद रहे लेकिन ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा बैठक...

ग्वालियर (अंकुर जैन): डेढ़ साल बाद ग्वालियर कलेक्ट्रेट में सभी दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक करके केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने विरोधियों को बड़ा संकेत दे दिया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अशोक सिंह बैठक में मौजूद रहे लेकिन ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा बैठक से नदारद रहे जिसने  पार्टी में चल रही गुटबाजी को उजागर कर दिया। दूसरी ओर  सिंधिया समर्थक तीनों मंत्री तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाहा ने बैठक में हाजरी भरी।  ग्वालियर की महापौर सुबह सिकरवार भी बैठक में मौजूद रहीं।

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा बैठक से नदारद रहे

 

PunjabKesari

सालों से लंबित पड़े विकास कार्यों को लेकर सिंधिया के नेतृत्व में मंत्री, विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों और जिले के प्रशासनिक अफसरों के साथ हुई इस बैठक में निर्माणाधीन 18 प्रोजेक्ट्स के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। बता दें कि पिछले डेढ़ वर्ष से ग्वालियर से दूर रहे सिंधिया ने आज एलिवेटेड रोड, ग्वालियर रेलवे स्टेशन, मल्टीलेवल पार्किंग, शासकीय प्रेस, पीने के पानी की लाइन, शहर के सीवर प्रोजेक्ट शहर के चारों तरफ बने प्रवेश द्वार, गुना-शिवपुरी हाईवे समेत लगभग 18 प्रोजेक्ट्स पर जनप्रतिनिधियों, नेताओं और प्रशासनिक अमले के साथ गहन चर्चा की।

PunjabKesari

सिंधिया ने प्रोजेक्ट्स में हो रही देरी पर चिंता जाहिर की

इस दौरान सिंधिया ने लंबित प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर चिंता जाहिर की । ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सारी बातें पीछे छोड़कर ग्वालियर के विकास के लिए सकारात्मक रूप से चर्चा की है। पक्ष और विपक्ष दोनों को साथ लेकर सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई है।  ग्वालियर में निर्माणाधीन विकास कार्यों को लेकर सिंधिया का कहना है कि जिस तरह से मैं पहले समीक्षा करता था उसी तर्ज पर काम होगा।  हर निर्माण कार्य का अलग-अलग टाइमलाइन बनाए जा रहे था, कार्य की एक डेड लाइन दी गई थी, इस तरह से अब सभी विकास कार्यों की समीक्षा के साथ उनके पूर्ण होने की डेडलाइन दी जाएगी। इस समीक्षा बैठक में पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व‌ मंत्री इमरती देवी के साथ ही विधायक मोहन सिंह राठौर ने भी हिस्सा लिया ।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!