गुना में हनुमान मंदिर में मैला फेंकने के बाद उपजा आक्रोश, बाज़ार हुए बंद

Edited By meena, Updated: 13 Nov, 2024 07:28 PM

anger arose after garbage was thrown in hanuman temple in guna

गुना जिले के मृगवास कस्बे में असामाजिक तत्वों द्वारा बेहद आपत्तिजनक करतूत को अंजाम दिया गया है...

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के मृगवास कस्बे में असामाजिक तत्वों द्वारा बेहद आपत्तिजनक करतूत को अंजाम दिया गया है। कस्बे में स्थित हनुमान जी के मंदिर पर मैला फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही कस्बे में आक्रोश पनप गया। लोग एकत्रित होकर पुलिस थाना परिसर पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है और समझाइश देने पहुंचे तहसीलदार से भी बात करने के प्रस्ताव को नकार दिया गया।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि 3 नवंबर से लेकर अब तक मृगवास में धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने या अपवित्र करने का यह तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले शिव मंदिर में बदमाशों द्वारा शिवलिंग तोड़ दिया गया था।

PunjabKesari

बाद में तेजाजी महाराज के मंदिर में भी नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई थी। अब हनुमानजी की प्रतिमा पर मैला फेंकने की घटना के बाद लोगों ने पुलिस को निशाने पर लिया है। आरोप है कि अगर पहली ही घटना के बाद पुलिस कार्रवाई करती तो असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद नहीं होते। इस मामले में सनातन धर्म समिति मृगवास ने पुलिस को ज्ञापन दिया है। वहीं घटना के विरोध में बुधवार को भी कस्बे के बाजार बंद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!