Edited By meena, Updated: 01 Feb, 2022 12:15 PM

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक होटल वाले ने ठंडी तंदूरी रोटी दी, तो गुस्साए बदमाश ने होटल संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के जमजम चौराहा का है। जहां स्थित एक होटल पर ठंडी रोटी देने को लेकर जमकर बवाल हुआ। आरोपी...
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक होटल वाले ने ठंडी तंदूरी रोटी दी, तो गुस्साए बदमाश ने होटल संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के जमजम चौराहा का है। जहां स्थित एक होटल पर ठंडी रोटी देने को लेकर जमकर बवाल हुआ। आरोपी चाकू लेकर होटल संचालक को मारने के लिए उसके पीछे भागा। किसी तरह होटल संचालक ने अपनी जान बचाई। पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पहचान कर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के जमजम चौराहे और देर रात इलाके में रहने वाला बदमाश रफीक परदेशी उर्फ पाउडर और उसका बेटा होटल पर खाना लेने गए थे। इस दौरान होटल संचालक ने रफीक को ठंडी तंदूरी रोटी दे दी। जिसके बाद रफीक और उसके बेटे को गुस्सा आ गया। उन्होंने चाकू निकालकर दुकान संचालक को मारने की कोशिश की। लेकिन वो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गया। बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपी नशे में धुत थे। ये पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वही घटना के के बाद से दोनों बदमाश फरार हो गए मौके पर पहुंची ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।