Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Dec, 2025 03:29 PM

जिले के बल्देवगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को खाद वितरण के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
टीकमगढ़। जिले के बल्देवगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को खाद वितरण के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगल भवन में यूरिया खाद की पर्ची लेने के लिए लाइन में खड़े किसानों के साथ कथित तौर पर तहसीलदार द्वारा दुर्व्यवहार और मारपीट का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि तहसीलदार अनिल गुप्ता ने लाइन में खड़े एक किसान को पीछे से थप्पड़ मार दिया और उसे जबरन लाइन से बाहर कर दिया।
बताया जा रहा है कि किसान पिछले कई दिनों से खाद के लिए भटक रहे थे। घंटों इंतजार के बाद जब उनकी बारी आई, तभी यह विवाद खड़ा हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर तहसीलदार किसान को थप्पड़ मारते और उसके बाद तीन-चार अन्य किसानों को खिड़की से हटाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ किसानों से अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।
किसानों का फूटा गुस्सा
घटना के बाद मौके पर मौजूद किसानों में आक्रोश देखने को मिला। किसानों का कहना है कि वे नियम के तहत लाइन में खड़े थे, लेकिन अपनी बारी आने पर उन्हें जबरन पीछे कर दिया गया। किसानों ने इसे अपमानजनक और अमानवीय व्यवहार बताया है।
तहसीलदार की चुप्पी
मामले को लेकर तहसीलदार अनिल गुप्ता फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। वहीं, हैरानी की बात यह है कि घटना के बावजूद अब तक किसी भी किसान ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
प्रशासन पर सवाल
खाद संकट के बीच किसानों के साथ इस तरह के व्यवहार ने प्रशासनिक संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के बाद प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है, या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।