Edited By meena, Updated: 14 Aug, 2025 04:15 PM

राजनाथगांव के डोंगरगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड करने वाले...
डोगरगढ़ (पुष्पेंद्र सिंह) : राजनाथगांव के डोंगरगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67(बी) और बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 15 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह कार्यवाही भारत सरकार गृह मंत्रालय की सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के अंतर्गत की गई है, जिसमें एनसीआरबी (नई दिल्ली) द्वारा सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से जुड़े साइबर अपराधों की निगरानी की जाती है।
डोंगरगढ़ थाना पुलिस को एनसीआरबी से प्राप्त "सायबर टीप रिपोर्ट" के आधार पर जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अपने फेसबुक अकाउंट से नाबालिग बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो व फोटो वायरल कर रहा था।
आरोपी की पहचान शिव कुमार सिन्हा (28) पिता खिलावन सिन्हा के रुप में हुई है। शिव कुमार वार्ड क्रमांक-15, बुधवारीपारा, डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ ठोस साइबर साक्ष्य मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।