ATM लूटने वाले निकले अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के मेंबर, 6 में से 3 लुटेरे गिरफ्तार

Edited By Vikas kumar, Updated: 25 Sep, 2019 08:07 PM

atm robbery interstate robber gang 3 out of 6 robbers arrested

मंडला पुलिस ने एटीएम लूट की वारदातों को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बालाघाट रेंज के डीआईजी आर. एस. डेहरिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले को सुलझाने का दावा किया है...

मंडला(अनिल जांगड़े): मंडला पुलिस ने एटीएम लूट की वारदातों को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बालाघाट रेंज के डीआईजी आर. एस. डेहरिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले को सुलझाने का दावा किया है।

PunjabKesari

अब तक की जांच के मुबातिक छह अंतरराज्यीय लुटेरों ने यूनियन बैंक और स्टेट बैंक के एटीएम को शटर से काटकर करीब 22 लाख रुपए की रकम उड़ा ली थी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए आखिरकार मंडला के जंगलों से धर दबोचा है। इस दौरान पुलिस ने छह में से 3 लुटेरों को काबू कर लिया है, जबकि 3 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए तीन आरोपी राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र लगभग 25 से 35 साल के बीच में हैं। 

फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा किया है कि ये इंटरस्टेट गिरोह के सदस्य हैं और लगातार इन वारदातों में शामिल रहे है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे साढ़े तीन लाख रुपए जब्त कर लिए है। बहरहाल बाकी 19 लाख रुपए और तीन फरार लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!