MP में ATS की Raid, 7-8 शहरों से 21 संदिग्धों को उठाया

Edited By meena, Updated: 27 Sep, 2022 01:41 PM

ats raid in mp picked up 21 suspects from 7 8 cities

मध्य प्रदेश में पीएफआई के ठिकानों पर सोमवार-मंगलवार की देर रात फिर से छापामार कार्रवाई हुई है जिसकी चर्चा अब जोरों पर है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि एमपी एटीएस ने कार्रवाई करते हुए भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर सहित 8 शहरों में सुरक्षा एजेंसियों...

भोपाल(विवान तिवारी) : मध्य प्रदेश में पीएफआई के ठिकानों पर सोमवार-मंगलवार की देर रात फिर से छापामार कार्रवाई हुई है जिसकी चर्चा अब जोरों पर है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि एमपी एटीएस ने कार्रवाई करते हुए भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर सहित 8 शहरों में सुरक्षा एजेंसियों छापामार कार्रवाई कर संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में 20 से अधिक संदिग्‍धों को हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है। बीते कुछ दिनों पहले पकड़े गए पीएफआई सदस्‍यों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद इनपर कार्यवाही की गई है।

• राजधानी भोपाल से भी देर रात किया गया एक संदिग्ध को गिरफ्तार

छापामार कार्यवाही में राजधानी भोपाल से एटीएस ने बीते सोमवार रात शाजहानाबाद इलाके में स्तिथ एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) के कार्यालय पर रेड मारी। वहां से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स ये बता रही कि एटीएस को ऐसी जानकारी मिली थी कि एसडीपीआई का ये सदस्य पीएफआई को विदेश से आर्थिक मदद जुटाने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है। वहीं इंदौर में पीएफआई के सचिव यूसुफ और जिला कमेटी सदस्य सईद टेलर के यहां छापामार कार्रवाई की गई। इनमें से एटीएस ने टेलर को पकड़ लिया है।

• ताबड़तोड़ कार्यवाही में बीते दिन मिले थे बड़ी संख्या में पर्चे और किताबें

बीते कुछ दिनों पहले ही देर रात एनआईए ने इंदौर व उज्‍जैन में पीएफआई के ठिकानों पर छापामार कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। टेरर फंडिंग-ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने के आरोप में हुई उक्‍त कार्रवाई में पीएफआई के इंदौर से तीन और उज्‍जैन से एक सदस्‍य को गिरफ्त में लिया गया था। इंदौर से पीएफआई के प्रदेश के मुखिया अब्दुल करीम बेकरी उर्फ बेकरीवाला, छीपा बाखल से मोहम्मद जावेद एवं जूना रिसाला निवासी अब्दुल खालिद को गिरफ्तार किया गया था। उधर उज्जैन से जमील शेख की गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के साथ साथ ऐसी जानकारी मिली कि इनके पास से बड़े पैमाने में पुस्तकें, पर्चे, कम्प्यूटर एवं प्रचार सामग्री बरामद की थी। फिर एटीएस की टीम अगले दिन उन्‍हें भोपाल लेकर आई, जहां कोर्ट ने इन चारों आरोपितों को सात दिन की रिमांड दे दी थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!