Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2025 07:13 PM

पन्ना जिले की अमानगंज तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम कार्रवाई सामने आई है...
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले की अमानगंज तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम कार्रवाई सामने आई है। सागर लोकायुक्त टीम ने तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू इकबाल खान को 2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, तहसील कार्यालय में कार्यरत चपरासी सुदामा दुबे का बीते पांच महीने से वेतन अटका हुआ था। बीमारी के चलते सुदामा पहले से ही परेशान था और जब उसने अपने वेतन के भुगतान की गुहार लगाई, तो बाबू इकबाल खान ने 5000 की रिश्वत की मांग की। पीड़ित चपरासी ने मजबूरी में पहले 2000 दिए जाने थे, फिर काम के बाद 3000 रुपये दिए जाने थे, फरियादी ने इस पर से लोकायुक्त की मदद ली। योजना के मुताबिक, जैसे ही इकबाल खान ने 2000 की बाकी रकम ली, सागर लोकायुक्त टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। आरोपी ने कहा यह सब सोची समझी राजनीति है, मुझे फंसाया जा रहा है।

फिलहाल लोकायुक्त की टीम कार्रवाई में जुटी है और तहसील कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यह मामला सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है, वहीं लोकायुक्त की इस तत्पर कार्रवाई से ईमानदारी की उम्मीद जगी है।