Edited By meena, Updated: 26 Jan, 2023 12:48 PM

देश भर में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की धूम मची है। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी बसंत पंचमी और 26 जनवरी का जश्न मनाया जा रहा है। बाबा महाकाल का केसरी
उज्जैन: देश भर में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की धूम मची है। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी बसंत पंचमी और 26 जनवरी का जश्न मनाया जा रहा है। बाबा महाकाल का केसरी, सफेद और हरे रंगों के वस्त्रों पहनाए गए और पीले फूलों से श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल का दरबार तिरंगे के रंग में रंग गया।
गुरुवार को बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस एक ही दिन आने पर देशभर में जश्न का माहौल है। धर्म नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रत्येक त्योहार सबसे पहले मनाने की परंपरा है। महाकाल मंदिर में सुबह 3 बजे भस्म आरती से पहले बाबा महाकाल को पीले द्रव्य से स्नान कराया गया। इसके बाद पीले चंदन से आकर्षक श्रृंगार कर सरसों और गेंदे के पीले फूल अर्पित किए गए। इसके बाद बाबा का पीले वस्त्रों से श्रृंगार किया गया। खास बात यह रही कि गणतंत्र दिवस होने की वजह से बाबा महाकाल के ललाट पर राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों का तिलक लगाया गया।