भूपेश बघेल का जंबो बजट! सभी वर्गो के साधने का प्रयास करेगा सत्ताधारी दल

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Mar, 2023 03:43 PM

bhupesh baghel budget released on monday

साल के आख़िरी में छत्तीसगढ़ में विधानसभा इलेक्शन होने हैं। इसलिए इस बार के बजट में हर वर्ग को साधने का प्रयास किया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करेंगे।

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस साल के आख़िरी में विधानसभा चुनाव (legislative assembly elections) होने हैं। चुनावी हिसाब से देखा जाये तो इस साल का आखिरी बजट पेश होगा और यह बजट कांग्रेस सरकार का खास बजट होगा। इस बार सरकार जंबो बजट पेश करने की तैयारी में है। क्योंकि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से हर बार बजट में बढ़ोत्तरी की है। इस साल के आख़िरी में चुनाव है। इसलिए इस बार हर वर्ग को साधने के लिए बहुत प्रयास किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) कल विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह सरकार का 5वां बजट और आखिरी बजट होगा।

इस बजट में सभी वर्गों को खुश करेगी सरकार! 

सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वित्त मंत्री के रूप में 12.30 बजे बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) कल विधानसभा में जंबो बजट (jumbo budget) पेश करेंगे। यब बजट लगभग सवा लाख करोड़ के होने का अनुमान है। कांग्रेस सरकार के आखिरी बजट में गांव, गरीब, महिला और किसानों के लिए बहुत ख़ास होने की उम्मीद है। क्योंकि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तभी से पूरे प्रदेश में गांव, गरीब, महिला और किसानों का ख़ास ख्याल रखा गया है और किसान, गरीब, महिलाओं के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई। जिससे किसानों की आय में वृद्धि हुई है और किसानों की समर्थन मूल्य पर फसलों को खरीदा गया। जिससे प्रदेश के किसान खुश नज़र आ रहे हैं और अब किसानों की निगाह भी इस आखिरी बजट पर है। क्योंकि जिस प्रकार से सरकार ने 4 साल में किसानों, गांव, गरीब, महिलाओं के लिए जो जनकल्याणकारी योजनायें चलाई है, जिससे किसान और उम्मीद की आस लगाए बैठे हैं। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!