Edited By Desh sharma, Updated: 02 Dec, 2025 07:40 PM

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के नीमच स्थित कार्यालय पर आज करनी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर के नेतृत्व में बडी संख्या में करनी सैनिकों ने घेराव किया। ये घेराव करनी सैनिकों ने डोडाचूरा के प्रकरण को लेकर गिरफ्तार गोवर्धन सिंह के लिए...
नीमच (मूल चंद खींची): केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के नीमच स्थित कार्यालय पर आज करनी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर के नेतृत्व में बडी संख्या में करनी सैनिकों ने घेराव किया। ये घेराव करनी सैनिकों ने डोडाचूरा के प्रकरण को लेकर गिरफ्तार गोवर्धन सिंह के लिए किया।
पिपलियामंडी के गोवर्धनसिंह को डोडाचूरा के एक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। इसी के विरोध में करनी सेना परिवार के लोग सीबीएन के दफ्तर पर घेराव के लिए पहुंचे। करनी सैनिक गोवर्धन सिंह को छोडने को लेकर अधिकारियों से बात कर रहे थे। CBN अधिकारियों ने कहा कि वो बिना जांच के नहीं छोड़ सकते हैं और जांच के लिए समय लगेगा।
जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि कितने को फंसा रखा है, डेढ महिने तक जांच चलेगी तक तक कोई जेल में ही रहेगा क्या? इसी को लेकर काफी देर तक बहस होती रही। अधिकारी अपनी मजबूरी और जांच का हवाला देकर करनी सेना परिवार को शांत करने की कोशिस करते रहे लेकिन करणी सेना वाले जल्द से जल्द मामले में एक्शन चाहते हैं।