Edited By meena, Updated: 20 Apr, 2023 12:19 PM

छत्तीसगढ़ के जिला मनेंद्रगढ़ के विकास खंड खडगवां स्थित बंजारी डांड के मौहारी पारा रोड लोहरिया नदी में छुई मिट्टी खुदाई के समय बड़ा हादसा हो गया
मनेंद्रगढ़ (सुरजीत सिंह) : छत्तीसगढ़ के जिला मनेंद्रगढ़ के विकास खंड खडगवां स्थित बंजारी डांड के मौहारी पारा रोड लोहरिया नदी में छुई मिट्टी खुदाई के समय बड़ा हादसा हो गया। जहां मिट्टी धसकने से बड़ी संख्या में ग्रामीण के दबने की आशंका है। अभी तक चार शव बरामद किए गए। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जे सी बी की मदद से दबे लोगों को निकालने शुरु किया। 4 मृतको में तीन महिलाएं व एक व्यक्ति शामिल है।