Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Jul, 2024 03:13 PM
दिल्ली में कोचिंग क्लास में हुई बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद इंदौर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है
इंदौर। (सचिन बहरानी): दिल्ली में कोचिंग क्लास में हुई बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद इंदौर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है, प्रशासन की टीम लगातार कोचिंग क्लासेस की जांच कर रही है, इस जांच के दौरान कई गड़बड़ी देखने को मिली हैं, भंवरकुआं इलाके में मौजूद कई कोचिंग क्लासेस बेसमेंट में संचालित होती पाई गई हैं, जबकि कई कोचिंग क्लासेस टीन शेड के निचे लग रही थीं यहां बच्चे प्लाई पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। इसके अलावा कई कोचिंग संस्थान में फायर सेफ्टी को लेकर पार्यप्त उपकरण भी मौजूद नहीं थे ऐसे में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कई कोचिंग क्लासेस को सील कर दिया है।
कलेक्टर आशीष सिंह की माने तो जिन कोचिंग संस्थानों में गड़बड़ी पाई गई हैं। उन्हें सील करने के साथ ही रिमूवल की भी कार्रवाई की जाएगी यहीं नहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले कोचिंग संस्थान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी बात कही है। उम्मीद है की बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले कोचिंग संस्थानों पर जल्द ही कोई सख्त कार्रवाई देखने को मिल सकती है।