Edited By meena, Updated: 12 Jul, 2024 01:07 PM
श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती को लेकर प्रबंध समिति ने बड़ा फैसला लिया है...
उज्जैन ( विशाल सिंह ) : श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती को लेकर प्रबंध समिति ने बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर व मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को श्री महाकाल महालोक के कंट्रोल रूम पर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के प्रारंभ में रखे गए बजट को कलेक्टर सिंह ने निर्धारित मद में आय-व्यय दर्शाते हुए तैयार करने के लिए कहा है। साथ ही सावन महीने में शनिवार-रविवार और सोमवार को होने वाली ऑनलाइन भस्म आरती अब बंद रहेगी। इसके अलावा श्रावण-भादो महीने में दर्शन व्यवस्था और सवारी को लेकर चर्चा की। हालांकि दर्शन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया।
सावन में शनिवार रविवार सोमवार को ऑनलाइन भस्मारती बंद रहेगी। श्रद्धालु चलित भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे। इस बार सवारी के दौरान पालकी के साथ चलने वाले लोगों की संख्या निर्धारित करने को कहा है, जिससे आम दर्शनार्थियों को पालकी में विराजित भगवान महाकाल के दर्शन हो सकें। कलेक्टर सिंह ने बताया कि सवारी के दौरान कुछ स्थानों पर छोटे बेरिकेट्स लगाने के निर्देश दिए हैं। रामानुजकोट के पास सवारी सहजता से निकल सके और दर्शन भी हो इसके लिए छोटे बेरिकेट्स लगाए जाएंगे। बैठक में एसपी प्रदीप शर्मा, महापौर मुकेश टटवाल, प्रशासक मृणाल मीना, महंत विनित गिरी महाराज, अशासकीय सदस्य पुजारी प्रदीप गुरू, राजेन्द्र शर्मा (गुरू), पुजारी राम शर्मा, एडीएम अनुकुल जैन, निगम आयुक्त आशीष पाठक, यूडीओ सीईओ संदीप सोनी, एएसपी जयंत राठौर उपस्थित थे।