मंत्री के बयान से पटवारी संघ नाराज, कहा- अगर माफी नहीं मानी तो करेंगे अनिश्चितकालीन धरना

Edited By Vikas kumar, Updated: 29 Sep, 2019 02:09 PM

big statement of jitu patwari

इमरती देवी के बाद अब खेल मंत्री जीतू पटवारी का भी बड़ा बयान सामने आया है। खेल मंत्री पटवारी ने ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में कलेक्टर से कहा कि सौ प्रतिशत पटवारी रिश्वत ले...

भोपाल (इजहार हसन खान): कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी के भ्रष्टाचार को लेकर दिए गए बयान पर पटवारी संघ ने नाराजगी जाहिर की है। संघ का कहना है कि अगर 3 दिन में कैबिनेट मंत्री ने अपने बयान पर माफी नहीं मानी, तो वे 3 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। आपको बता दें कि खेल मंत्री पटवारी ने ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में कलेक्टर से कहा था कि सौ प्रतिशत पटवारी रिश्वत लेते हैं इन पर लगाम लगानी होगी।

PunjabKesari, Cabinet Minister Jitu Patwari, Congress, Your Government at Your Door, Indore News, Rau, Patwari, Bribe, Madhya Pradesh News

दरअसल खेल मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर के राऊ में रंगवासा गांव की सभा में रिश्वत लेने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही लोगों से अपील की कि वे रिश्वत न दें। पटवारी ने सभा में कलेक्टर लोकेश जाटव से कहा, कि 'हाथ जोड़ने के बाद अनुरोध करने पर भी पटवारी काम करने के लिए नहीं मानते हैं' जीतू पटवारी ने लोगों से कहा, 'रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध है। कोई मांगे तो आप इसे मना करें और काम करवाएं। यदि आवेदन के बाद भी काम नहीं होता है, तो आप मुझे बताएं' उन्होंने खुले मंच से अधिकारियों और कर्मचारियों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा,  कि 'गरीब महिलाएं पेंशन के लिए परेशान हो रही हैं। उनसे जब भी मिलने आते हैं तो वे कहती हैं कि पांच-पांच बार फॉर्म भर दिए हैं लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। इसके बाद जीतू पटवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!