Edited By meena, Updated: 31 Dec, 2025 08:50 PM

रीवा के सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रत्याशी पदमा रोहिणी कुशवाह को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिए खुशी जताते हुए कहा पदमा रोहिणी कुशवाहा...
भोपाल: रीवा के सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रत्याशी पदमा रोहिणी कुशवाह को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिए खुशी जताते हुए कहा पदमा रोहिणी कुशवाहा की जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भाजपा के अत्याचार, अन्याय और जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता अब पूरी तरह त्रस्त है और इसका असर हाल के चुनावी परिणामों में साफ दिखाई दे रहा है।
जीतू पटवारी ने आगे लिखा- सेमरिया की यह जीत सिर्फ़ एक नगर परिषद की जीत नहीं, बल्कि प्रदेश भर में बदलाव के पक्ष में बन रही जनभावना का स्पष्ट संकेत है, जो आने वाले समय में और अधिक मजबूती के साथ उभरेगी। साथ ही, कांग्रेस परिवार के सभी साथियों का आभार, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित की।