सतना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ के गांजे के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Jagdev Singh, Updated: 15 May, 2020 05:19 PM

big success police 5 accused including 1 crore 4 lakh hemp arrest satna

मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस को बडी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने 8 क्विंटल गांजे सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक जब्त गांजे की बाजार में कीमत 1 करोड 4 लाख रुपए एवं परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक क्रमांक CG- 04- DA- 3388...

सतना(रविशंकर पाठक): लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौंसले बुलंद है। मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी मार्केट कीमत एक करोड़ के करीब बताई जा रही है। इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन व पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Satna, Ganja caught, 5 Accused arrested

जानकारी के अनुसार, विगत दिनों थाना उचेहरा में गांजे और शराब की अवैध खेप पकड़े जाने के उपरांत गिरफ्तार आरोपियों से पूंछताछ के दौरान बड़े खुलासे सामने आए। इन महत्तवपूर्ण तथ्यों के आधार पर रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक सतना एवं गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन एवं हेमंत शर्मा एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन मे थाना पुलिस मैहर, क्राइम स्काव्ड सतना की एक संयुक्त टीमं गठित की गई जो लगातार प्रयास के उपरांत आज शुक्रवार को उडीसा से ट्रक में आ रहे गांजे की बडी खेप को पकड़ने मे बड़ी सफलता मिली।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Satna, Ganja caught, 5 Accused arrested

ये है पूरा मामला...
15 मई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक CG- 04- DA- 3388 में कटनी की तरफ से गांजा लोड होकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा गठित टीम ने बताये स्थान पर ट्रक का इंतजार करते रहे जो रात्रि करीबन 3 बजे पहुंचा इसके बाद टीम ने उसे घेरावंदी कर रोक लिया। जिसमें से 1 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा 5 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें 73 बोरियों मे कुल 08 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे जब्त कर आरोपी ट्रक चालक गोपाल साहू से गांजा के संबंध मे पूंछताछ की गई। उसने बताया कि वह ट्रक में सब्जी के खाली कैरेट ट्रक की बाडी में किनारे से जमाकर अति आवश्यक खाद्दान सामग्री परिवहन करने के नाम गांजा की खेप कुख्यात तस्कर अनूप उर्फ जस्सा जायसवाल के द्वारा कनडेक्टर भैय्यन कुशवाहा एवं लेवर मजदूर बाल्मीक कोल, राजू कोल, सोनू चौधरी के साथ उड़ीसा से गांजा लेने के लिए भेजना बताया तथा गुड्डू उर्फ रामफल कुशवाहा निवासी पोंडी के द्वारा गांजे की डिलेवरी लेने हेतु आना बताया। आरोपियों को धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 360/20 कायम किया गया है। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Satna, Ganja caught, 5 Accused arrested

पकड़े गए अपराधी
1. गोपाल साहू पिता विनोद साहू 43 वर्ष निवासी कलारा कोठा थाना कान्टामल जिला बौध उडीसा 
2. भैय्यन कुशवाहा पिता बजूरीलाल कुशवाहा 34 वर्ष निवासी लालपुर नागौद
3. सोनू चौधरी उर्फ मानेन्द्र पिता रामजस चौधरी 22 वर्ष निवासी डुडहा थाना नागौद
4. बाल्मीक कोल पिता सुखुआ कोल 28 वर्ष निवासी डुडहा थाना नागौद
5. राजू कोल पिता मंगलिया कोल 24 वर्ष निवासी लालपुर नागौद
पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए मिलेगा पुरस्कार
पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन रीवा व पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा इस उल्लेखनीय सफलता पर पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
इस टीम में निरीक्षक डीपी सिंह चौहान, थाना प्रभारी मैहर, उनि सुंधांशु तिवारी, उनि अजीत सिंह, उनि एस के झारिया, उनि विशन सिंह126 शिवम तिवारी, 815 अनिल सिंह, 624 पंकज मिश्रा, 522 जीतेन्द्र, 136 नागेन्द्र यादव, 688 त्रिभुवन नारायण मिश्रा, प्र.आर. दीपेश, आर. वीपेन्द्र मिश्रा, बृजेश सिंह,अरविन्द सिंह, रमाकांत तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, जगदीश मीणा, मानवेन्द्र सिंह, राहुल सिंह इस बड़ी सफलता में शामिल रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!