बीजापुर: सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

Edited By meena, Updated: 26 Nov, 2022 11:37 AM

bijapur encounter between security forces and naxalites

बीजापुर में शनिवार सुबह करीब 8 बजे सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मिरतुर थानाक्षेत्र के पोमरा के जंगलों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बीजापुर(सुमित सेंगर): बीजापुर में शनिवार सुबह करीब 8 बजे सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मिरतुर थानाक्षेत्र के पोमरा के जंगलों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि कल देर शाम सुरक्षा जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। जहां आज सुबह करीब 8 बजे CRPF, DRG और STF के जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई। बीजापुर SP अंजनेय वार्ष्णेय ने घटना की पुष्टि की है। घटनास्थल से हथियार भी बरामद होने की जानकारी भी मिली है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को जिला बीजापुर के थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसी सुमित्र, मटवाड़ा एलओएस रमेश एवं अन्य माओवादियों की ग्राम पोमरा और हल्लूर में नक्सल अभियान के लिए रवाना हुए थे। अभियान के दौरान शनिवार सुबह लगभग 7:30 से 7:45 बजे के बीच पोमरा के जंगल (थाना मिरतुर से 14 किमी पश्चिम दिशा) में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से 3 माओवादियों के शव बरामद हुए। मृतकों में 2 पुरुष और एक महिला नक्सली है। वहीं घटनास्थल से 303 रायफल, 315 रायफल और मस्कट बरामद किया गया। फिलहाल DRG,STF,CRPF टीम का आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान लगातार जारी है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!