दर्शन से लौटते वक्त दोस्तों की मौत… सांवरियाजी मंदिर की आखिरी सेल्फी बनी याद, नीमच हादसे में 3 की गई जान

Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Dec, 2025 02:31 PM

the last selfie of sanwariyaji temple became a memory

मध्यप्रदेश–राजस्थान सीमा पर स्थित नयागांव के पास गुरुवार देर रात करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्यप्रदेश–राजस्थान सीमा पर स्थित नयागांव के पास गुरुवार देर रात करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मंदसौर जिले के चार श्रद्धालु कार से सांवरियाजी के दर्शन कर लौट रहे थे। इस दर्दनाक में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ निवासी चारों दोस्त आई-20 कार से सांवलिया सेठ के दर्शन कर लौट रहे थे। नयागांव बैरियर और रेलवे फाटक के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे ट्रक (ट्रॉले) के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों की पहचान

हादसे में मल्हारगढ़ निवासी युवा व्यवसायी पिंकेश मांदलिया, उनके साथी भारत मोरी (डांगी) और गोवर्धन लसूड़िया (निवासी – लसूड़िया कदमाला) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राय सिंह पिता गोरा कछावा, निवासी भैंसाखेड़ा, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

PunjabKesariआखिरी सेल्फी हुई वायरल

सांवलिया सेठ मंदिर में ली गई एक सेल्फी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह सेल्फी पिंकेश मांदलिया और गोवर्धन लसूड़िया के लिए आखिरी साबित हुई। तस्वीर में बाएं से पिंकेश और गोवर्धन नजर आ रहे हैं, जबकि तीसरे युवक राय सिंह गंभीर रूप से घायल हैं।

मल्हारगढ़ और लसूड़िया कदमाला में मातम

हादसे की खबर मिलते ही मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ और लसूड़िया कदमाला गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। हर आंख नम है। नीमच जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए गए।

अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन से जुड़े थे पिंकेश

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक पिंकेश मांदलिया अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के सक्रिय सदस्य थे। उनके निधन से मल्हारगढ़ नगर के व्यापारिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!