Edited By meena, Updated: 13 Dec, 2025 05:36 PM

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाट सिमरिया गांव में एक जंगली सियार ने घर में सो रहे तीन माह के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे की मां ने बहादुरी और सूझबूझ से अपने बेटे को मौत...
पन्ना : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाट सिमरिया गांव में एक जंगली सियार ने घर में सो रहे तीन माह के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे की मां ने बहादुरी और सूझबूझ से अपने बेटे को मौत के मुंह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सियार के हमले से बच्चे के सिर पर घाव हो गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को मासूम जब अपने घर में सो रहा था, तभी एक जंगली सियार घर में घुस आया और बच्चे पर हमला कर दिया। सियार ने बच्चे को अपने जबड़े में दबोच लिया।
बच्चे की चीख सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची। अपने बच्चे को सियार के जबड़े में देख तुरंत एक बर्तन लेकर सियार पर टूट पड़ी और उस पर वार करने लगी। मां के इस आक्रामक प्रतिरोध से सियार घबरा गया और बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। मां करीब 2-3 मिनट तक सियार से जूझती रही और अंतत: अपने बच्चे को बचा लिया। इस हमले में मासूम गुलजान गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके सिर और आंख के पास गहरे घाव आए हैं।

घटना के तुरंत बाद, परिजनों द्वारा बच्चे को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, बच्चे का इलाज जारी है। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। स्थानीय पुलिस और वन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।