Edited By meena, Updated: 24 Mar, 2023 07:26 PM

इन दिनों बाबा महाकाल के दरबार में वीआईपी श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है
उज्जैन(विशाल सिंह): इन दिनों बाबा महाकाल के दरबार में वीआईपी श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है। शुक्रवार दोपहर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा महाकाल मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन व अभिषेक किया। जिसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान लगाया।
मंदिर के पुजारियों ने नंदीहाल में ही कुछ मंत्रों का जाप कर प्रभात झा को एक संकल्प भी दिलाया। गर्भगृह में पूजन-अर्चन के दौरान प्रभात झा ने ना सिर्फ तिलक लगवाया बल्कि पुजारीगणों को दक्षिणा भी प्रदान की। इस दौरान पुजारी गण दक्षिणा लेने से मना करते दिखाई दिए, लेकिन इस दौरान वे जबरदस्ती रुपये देते नजर आए। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ समाजसेवी राजराजेश्वर शास्त्री मूसलगांवकर और भाजपा नेता भी मौजूद रहे।