Edited By meena, Updated: 06 Jun, 2023 01:05 PM

मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्र वधु व भाजपा नेत्री रोशनी यादव की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो
निवाड़ी (कृष्णकांत बिरथरे): मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्र वधु व भाजपा नेत्री रोशनी यादव की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ऐसे में उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई है। लेकिन रोशनी यादव ने फिलहाल कांग्रेस में जाने से इंकार कर दिया है। हालांकि साथ ही साथ ऐलान कर दिया है कि यदि परिस्थिति बनी तो वह निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व रोशनी यादव ने खुले तौर पर चुनौती दी थी कि वो जनता के हितों के लिए निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेगी।
सोशल मीडिया पर रोशनी यादव की कांग्रेस नेताओं के साथ लगातार वायरल हो रही तस्वीरों ने सियासत में हलचल पैदा कर दी है रोशनी यादव इसके पूर्व में भी कई बार बोल चुकी है कि जनता के हितों और उनकी सेवा के लिए उन्हें निर्दलीय भी चुनाव लड़ना पड़ा तो वो लड़ेगी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनकी वायरल फोटो ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने को तैयार है। प्रेसवार्ता में उन्होंने खुले तौर पर एलान किया था कि वो जनता की आवाज पर निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस में जाने के कयास के मामले में रोशनी यादव ने कहा कि कयास तो अनायास लगते ही है।