शिवराज को जमकर कोसने वाले BJP विधायक की घर वापसी, कहा- मैंने तो पार्टी छोड़ी ही नहीं

Edited By Vikas kumar, Updated: 15 Oct, 2019 04:01 PM

bjp mla narayan tripathi returns to bjp

मध्य प्रदेश में चुनाव नतीजों के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस के बीच संग्राम देखने को मिल रहा है। बीते सत्र में अपनी ही पार्टी भाजपा के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक नारायण प्रसा...

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में चुनाव नतीजों के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस के बीच संग्राम देखने को मिल रहा है। बीते सत्र में अपनी ही पार्टी भाजपा के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक नारायण प्रसाद त्रिपाठी की एक बार फिर भगवा खेमे में वापसी हुई है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, BJP Drama, Congress, BJP MLA Narayan Tripathi, Maihar Assembly, Kamal Nath Sarkar, Shivraj Singh Chauhan

जुलाई महीने में नारायण प्रसाद ने न सिर्फ एक बिल को लेकर कांग्रेस का समर्थन किया था। बल्कि सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में पूर्व सीएम शिवराज पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। क्रॉस वोटिंग में नारायण प्रसाद के साथ दूसरे भाजपा विधायक शरद कॉल भी शामिल थे। इन दोनों विधायकों ने विधानसभा में कहा था कि वह कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे हैं , यहां तक की नारायण त्रिपाठी ने तो यहां तक कह दिया था कि कि वे अब उपचुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचेंगे लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, BJP Drama, Congress, BJP MLA Narayan Tripathi, Maihar Assembly, Kamal Nath Sarkar, Shivraj Singh Chauhan

अचानक बदले घटनाक्रम में आज नारायण प्रसाद त्रिपाठी पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से बंद कमरे में मुलाकात की और पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कभी कांग्रेस का समर्थन नहीं किया और न ही भाजपा छोड़कर कभी गए थे। उन्होंने सिर्फ बिल का समर्थन किया था। वहीं भाजपा के दल-बदलू विधायक की भाजपा में दोबारा आमद की पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा, “कांग्रेस को चेतावनी देता हूँ कि सत्ता को आगे बढ़ाने में इतने आगे ना चले जाएं कि उसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़े।” गौरतलब है बीजेपी विधायक के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद एमपी कांग्रेस ने बकायदा ट्वीट कर जताया था की विधायक कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के साथ आए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!