SC-ST लड़कियों से रिलेशन बनाने से तीर्थ का पुण्य वाले बयान पर बवाल, भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता पर FIR की मांग की

Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jan, 2026 02:35 PM

bjp mp demands fir over congress leader s sc st remark

बहन–बेटियों को लेकर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के आपत्तिजनक बयान पर मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है।

ग्वालियर। (अंकुर जैन): बहन–बेटियों को लेकर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के आपत्तिजनक बयान पर मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है। बयान सामने आते ही भाजपा हमलावर हो गई है। ग्वालियर सांसद एवं भाजपा नेता भारत सिंह कुशवाह ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस विधायक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

भाजपा सांसद भारत सिंह कुशवाह ने बयान को शर्मनाक, निंदनीय और समाज को तोड़ने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान न केवल महिलाओं का अपमान हैं, बल्कि अपराध को बढ़ावा देने वाले भी हैं। सांसद कुशवाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध करने वाले से बड़ा दोषी अपराध को उकसाने वाला होता है, इसलिए कांग्रेस विधायक पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस बयान ने पार्टी की विकृत और ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया है। सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसे बयानों के जरिए समाज को बांटने का काम कर रही है और यही कारण है कि पार्टी आज प्रदेश और देश में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।

भाजपा सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कांग्रेस नेतृत्व को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इस बयान से कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा साफ तौर पर सामने आ गया है। सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मांग की कि ऐसे बयान देने वाले विधायक को तुरंत पार्टी से बाहर किया जाए, ताकि महिलाओं के सम्मान को लेकर कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट हो सके।

फिलहाल इस पूरे मामले पर कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में घमासान तेज हो गया है। आने वाले समय में यह विवाद और तूल पकड़ सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!