BJP का आरोप- कर्जमाफी के बाद भी किसानों को मिल रहे नोटिस, कांग्रेस ने किया खारिज!

Edited By Vikas kumar, Updated: 21 Jul, 2019 03:27 PM

bjp vs congress in mp assembly

शनिवार को छुट्टी के बावजूद भी चली विधानसभा की कार्रवाई में बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। विपक्ष में बैठी बीजेपी ने कर्जमाफी का मुद्दा उठाते हुए जमकर हंगामा किया। भाजपा की तरफ से कहा गया कि...

भोपाल: शनिवार को छुट्टी के बावजूद भी चली विधानसभा की कार्रवाई में बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। विपक्ष में बैठी बीजेपी ने कर्जमाफी का मुद्दा उठाते हुए जमकर हंगामा किया। भाजपा की तरफ से कहा गया कि ‘कर्जमाफी के बाद भी किसानों को कुर्की के नोटिस मिल रहे हैं। इसके हमारे पास सबूत हैं’। बहस चल ही रही थी कि बीजेपी ने सरकार के जवाब पर असंतोष जताकर सदन से वॉकआट कर दिया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Assembly, BJP, Congress, House adjourned, Farmer's debt waiver, BJP's Walkout

दरअसल नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कर्जमाफी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ‘जिन किसानों को सरकार ने कर्जमाफी के प्रमाण पत्र वितरित कर दिए हैं, उन पर कर्ज की वसूली का दबाव बनाया जा रहा है। किसानों को बैंकों से नोटिस मिल रहे हैं। अधिकारी किसानों के सामान की कुर्की का प्रयास कर रहे हैं। किसानों को डराया जा रहा है कि आपके खिलाफ धारा 420 का मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा’ भार्गव ने दावा करते हुए कहा कि दतिया, सतना और सागर जिले के कई किसानों को मिले नोटिस की कॉपियां उनके पास हैं।


PunjabKesari

वहीं कांग्रेस की तरफ से कृषि मंत्री सचिन यादव ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी को कर्जमाफी से पीड़ा हो रही है। बीजेपी किसानों को गुमराह कर रही है तो वहीं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कुर्की के ऐसे नोटिस जारी नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहीं भी ऐसा नोटिस सहकारी बैंक द्वारा जारी किया गया होगा तो वे तत्काल जिम्मेदार अफसर को निलंबित कर देंगे। इसके बाद बीजेपी ने सरकार के जवाब से असहमती जताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!