Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Sep, 2024 11:45 AM
छिंदवाड़ा में मौसी के यहां पर रहकर पढ़ाई कर रही एक छात्रा का शव इकलहरा की बंद ओपन कास्ट में मिला है।
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मौसी के यहां पर रहकर पढ़ाई कर रही एक छात्रा का शव इकलहरा की बंद ओपन कास्ट में मिला है। ग्रामीणों ने शव देखने के बाद तत्काल पुलिस को इस बात की जानकारी दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया युवती किताबें लेने कॉलेज जाने की बात कह कर घर से गई थी, युवती की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा, फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती का नाम चंचल है और वह मौसी के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी।
छात्रा जब घर पर नहीं लौटी तो परिजन परासिया थाने पहुंचे थे और गुमशुदगी दर्ज कराई, युवती कॉलेज की यूनिफॉर्म पहनी थी इसी आधार पर उसकी पहचान हुई है सूचना पर चांदामेटा थाना टीम मौके पर पहुंच गई थी, आपको बता दें कि इकलाहर में टोल नाके के पास कोयला खदान है इस खदान में पानी भरा है यह कोयला खदान बंद है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है युवती के माता-पिता मजदूरी करते हैं वार्ड क्रमांक 15 परासिया में युवती अपने मौसी के साथ रहती थी सिरसाडोल कॉलेज में वह पढ़ाई करती थी।