Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Dec, 2025 02:12 PM

मध्यप्रदेश के धार जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब मोहन टॉकीज चौराहा स्थित शिवानी होटल के एक कमरे में थाना प्रभारी का शव मिलने की सूचना सामने आई।
धार। (संजय वाजपेई): मध्यप्रदेश के धार जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब मोहन टॉकीज चौराहा स्थित शिवानी होटल के एक कमरे में थाना प्रभारी का शव मिलने की सूचना सामने आई। मृतक की पहचान खरगोन में पदस्थ थाना प्रभारी करण सिंह रावत के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी करण सिंह रावत ड्यूटी के सिलसिले में धार आए हुए थे और शिवानी होटल में ठहरे थे। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे तक होटल के कमरे का गेट नहीं खुलने पर कर्मचारियों को शक हुआ, जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली थाना धार को दी गई।
सूचना मिलते ही एसपी मयंक अवस्थी, कोतवाली थाना प्रभारी और नौगांव थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। होटल के कमरे को खोलकर देखा गया, जहां थाना प्रभारी का शव मिला। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, जो साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
फिलहाल पुलिस ने कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी है। मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
इस पूरे मामले पर एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि,
“जांच पूरी होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा।”
घटना के बाद से पुलिस महकमे में शोक और हलचल का माहौल है। कोतवाली थाना धार क्षेत्र की इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं, जिनके जवाब जांच के बाद सामने आने की उम्मीद है।