चिचोला राइस मिल हादसा: औद्योगिक लापरवाही ने ली मजदूर की जान, 2 गंभीर

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Dec, 2025 07:47 PM

chichola rice mill accident industrial negligence claimed the life of a worker

राजनांदगांव जिले के चिचोला थाना क्षेत्र के महाराजपुर स्थित श्री जय गुरुदेव राइस मिल में शनिवार शाम एक भयावह हादसा हुआ

चिचोला, डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के चिचोला थाना क्षेत्र के महाराजपुर स्थित श्री जय गुरुदेव राइस मिल में शनिवार शाम एक भयावह हादसा हुआ, जिसने औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। राइस मिल परिसर में बनी लगभग 75 क्विंटल वजनी चिमनी अचानक भरभराकर गिर गई।

पल भर में कामकाज का माहौल चीख-पुकार और भगदड़ में बदल गया। हादसे के वक्त चिमनी के आसपास 25 से 30 मजदूर काम कर रहे थे। शाम लगभग 4:30 बजे हुए इस भीषण हादसे में मोतीपुर निवासी मुकेश कुमार कंवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चिमनी के मलबे ने उन्हें संभलने तक का मौका नहीं दिया।

इस दुर्घटना में गजानंद और रमेश कुमार कंवर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हालात इतने भयावह थे कि रमेश कुमार का शरीर चिमनी के मलबे और हजारों क्विंटल चावल के नीचे दब गया। रेस्क्यू के दौरान उनका ऊपरी हिस्सा किसी तरह बाहर निकाला गया और गंभीर अवस्था में राजनांदगांव जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि उनका पैर लंबे समय तक चावल और मलबे में दबा रहा। यह दृश्य देखकर मजदूरों और मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

PunjabKesariघटना की सूचना मिलते ही चिचोला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। चिमनी की जर्जर हालत, नियमित निरीक्षण और सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव और डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि हादसे के वक्त मजदूरों की संख्या थोड़ी और अधिक होती, तो मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती थी। यह हादसा साफ तौर पर दिखाता है कि औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों की जान आज भी लापरवाही और मुनाफे की बलि चढ़ रही है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस मौत को केवल हादसा माना जाएगा, या जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!