Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Dec, 2025 01:28 PM

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। गुरुवार शाम दो दोस्त—कालू उर्फ नितिन (उम्र 25 वर्ष) और दीपक आत्माराम (उम्र 28 वर्ष), निवासी टीठिया जोशी—अपनी बाइक से जसवाड़ी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान कालू उर्फ नितिन ने दम तोड़ दिया। वहीं दीपक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि दोनों दोस्त साथ रहते थे और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।