Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Dec, 2025 10:17 AM

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड का एक MMS तेजी से वायरल हो रहा है।
19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड का एक MMS तेजी से वायरल हो रहा है। दुनिया भर में इस अश्लील वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, कमेंट्स की भरमार है और लोग इसे बार-बार सर्च कर रहे हैं। लेकिन यही वीडियो अब साइबर ठगों के लिए सबसे बड़ा हथियार बन चुका है—और एक छोटी सी गलती आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है।
कैसे होता है फ्रॉड?
स्कैमर्स इसी वीडियो के नाम पर फर्जी लिंक शेयर कर रहे हैं। लोग जिज्ञासा में आकर इन लिंक पर क्लिक कर देते हैं, और जैसे ही आप क्लिक करते हैं—
आपके फोन/लैपटॉप में मालवेयर इंस्टॉल हो सकता है
बैंक डिटेल्स व OTP चोरी हो सकते हैं
मिनटों में अकाउंट खाली किया जा सकता है
इसके बारे में साइबर एक्सपर्ट्स पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अश्लील या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
IT Act 67: वीडियो शेयर किया तो हो सकती है जेल!
यह सिर्फ फ्रॉड का मामला नहीं, बल्कि कानूनी अपराध भी है।
भारत में अश्लील सामग्री को शेयर करना, फॉरवर्ड करना या वायरल करना कानूनन अपराध है।
3 साल तक की जेल
5 लाख रुपये तक का जुर्माना
आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत किसी भी अश्लील सामग्री को ऑनलाइन फैलाना अपराध माना जाता है। यानी यदि आप यह वीडियो भेजते या फॉरवर्ड करते पकड़े जाते हैं, तो सीधे कार्रवाई हो सकती है।
क्या करें?
किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें
अश्लील वीडियो/लिंक को आगे न भेजें
किसी भी ट्रेंडिंग वीडियो के नाम पर आए लिंक से दूर रहें
साइबर अपराध की शिकायत तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर करें।