Government Holidays 2026: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बंपर छुट्टी, सिर्फ 238 दिन खुलेंगे दफ्तर

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Dec, 2025 04:58 PM

mp government finalizes holiday calendar 2026 offices to work only 238 days

मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर अंतिम रूप से जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के अनुसार साल 2026 में प्रदेश के सरकारी कार्यालय कुल 238 दिन खुले रहेंगे, जबकि कर्मचारियों को 127 दिनों का अवकाश मिलेगा। इसमें साप्ताहिक अवकाश...

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर अंतिम रूप से जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के अनुसार साल 2026 में प्रदेश के सरकारी कार्यालय कुल 238 दिन खुले रहेंगे, जबकि कर्मचारियों को 127 दिनों का अवकाश मिलेगा। इसमें साप्ताहिक अवकाश और सार्वजनिक छुट्टियां शामिल हैं।

सरकारी कैलेंडर के मुताबिक 2026 में कर्मचारियों को 52 शनिवार, 52 रविवार और 23 सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में 5-डे वर्किंग सिस्टम पहले की तरह ही लागू रहेगा। उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से ड्यूटी आवर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन उस पर सहमति नहीं बन पाई, इसलिए कार्य समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2025 के मुकाबले एक छुट्टी ज्यादा
साल 2025 की तुलना में वर्ष 2026 में कर्मचारियों को एक अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश मिलेगा। सरकार ने इस बार गणेश चतुर्थी (14 सितंबर 2026) को सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल किया है, जिससे कुल सार्वजनिक छुट्टियों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।

ऐच्छिक अवकाश की सुविधा भी बरकरार
इसके अलावा कर्मचारियों को 62 ऐच्छिक (Optional) अवकाशों की सूची भी दी गई है। इस सूची में से कर्मचारी अपनी सुविधा और आस्था के अनुसार किसी भी तीन ऐच्छिक छुट्टियों का चयन कर सकेंगे। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को साल भर के कामकाज और अवकाश की स्पष्ट योजना बनाने में आसानी होगी, वहीं कार्यालयी कार्यप्रणाली भी तय ढांचे के अनुसार संचालित की जा सकेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!