Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Dec, 2025 12:47 PM

बॉलीवुड के हैंडसम हीरो कार्तिक आर्यन इन दिनों पर्सनल लाइफ में खुशियों के सातवें आसमान पर हैं।
ग्वालियर। बॉलीवुड के हैंडसम हीरो कार्तिक आर्यन इन दिनों पर्सनल लाइफ में खुशियों के सातवें आसमान पर हैं। उनकी बहन डॉ. कृतिका तिवारी ने हाल ही में शादी के बंधन में बंधते हुए अपने घर को विदा कहा। शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
लेकिन हर फैन के मन में सवाल उठता है – कार्तिक आर्यन के जीजा कौन हैं?
जानिए कौन हैं कार्तिक के जीजा:
कार्तिक के परिवार ने कृतिका की शादी बेहद निजी तरीके से की। ग्वालियर में हुए इस पारिवारिक समारोह में कार्तिक ने कोई बॉलीवुड स्टार वाला अंदाज़ नहीं दिखाया बल्कि बड़े भाई की तरह हर रस्म में हिस्सा लिया। शादी में कृतिका के पति की पहचान भी लंबे समय तक गुप्त रही।
अब यह खुलासा हो चुका है –
कार्तिक के जीजा हैं तेजस्वी कुमार सिंह। तेजस्वी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं बल्कि पेशे से एयरलाइन पायलट हैं और एअर इंडिया के लिए फ्लाइट उड़ाते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर हुई शादी की कई फोटोज और वीडियो से उनकी जानकारी मिलती है।
लव स्टोरी और शादी की झलक:
तेजस्वी और कृतिका की लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक है। कॉलेज के दिनों से या लंबे समय से डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली। सोशल मीडिया पर तेजस्वी ने कई पोस्ट किए हैं, जिनमें उनका प्यार साफ दिखाई देता है। वहीं, कार्तिक भी कई पोस्ट में उनके साथ नजर आए।
तेजस्वी यूपी के मेरठ के हैं और जमशेदपुर में रहते हैं। उन्होंने जमशेदपुर के कारमेल कॉलेज से पढ़ाई की और 2022 से एअर इंडिया के पायलट हैं।
शादी की खुशी में कार्तिक आर्यन भी पीछे नहीं रहे – गानों पर जमकर थिरके और सोशल मीडिया पर फैंस को एंटरटेन किया।
इस शादी ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड स्टार्स भी फैमिली लाइफ में हो सकते हैं बेहद सिंपल और हैंडसम अंदाज़ में!