Edited By meena, Updated: 18 Sep, 2022 04:58 PM

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हजारों लीटर शराब को आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया है। दरअसल विभाग को यह सूचना मिली की राजधानी के अब्बास नगर में बियर की हजारों बोतलों को स्टॉक करके रखा गया हैं और उन सब की एक्सपायरी डेट पूरी हो चुकी है।
भोपाल(विवान तिवारी) : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हजारों लीटर शराब को आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया है। दरअसल विभाग को यह सूचना मिली की राजधानी के अब्बास नगर में बियर की हजारों बोतलों को स्टॉक करके रखा गया हैं और उन सब की एक्सपायरी डेट पूरी हो चुकी है। ऐसे में सूचना मिलते ही आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए जब जांच की तो यह खुलासा हुआ कि 9,000 बियर की पेटियां जो एक्सपायर हो गई है। उसे अब्बास नगर के एक गोदाम में रखा गया है। बता दे कि एक पेटी में 12 बीयर की बोतल होती हैं जिसमें 600 से 700 एमएल के लगभग शराब होती है। ऐसे में हजारों लीटर एक्सपायरी बीयर की बोतल गोदाम में स्टॉक कर रखी गई थी और उनकी कीमत डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा की बताई जा रही है।
नष्ट करती बियर बोतलों की वीडियो हो रही है तेजी से वायरल
इस पूरे मामले का जब खुलासा हुआ तो सभी एक्सपायर हुई बोतलों को आबकारी विभाग ने जब्त कर लिया और अब्बास नगर में ही एक खाली जगह देखकर सारी बीयर बोतल को एक रोलर के माध्यम से नष्ट करा दिया। उसी दौरान उसकी वीडियो और फोटोग्राफी हुई, बोतलों को तोड़ते हुए रोलर की वीडियो अब बहुत तेजी से वायरल हो रही है। उस वीडियो में यह देख रहा है कि एक पीले रंग का रोलर जमीन पर हजारों की संख्या में बिछी बीयर की बोतलों को तोड़ रहा है और उनसे निकलने वाली झाग के साथ शराब बहुत ज्यादा मात्रा में इधर-उधर बह रहा है।