CAA और NRC को लेकर MP में जारी है विरोध, इंदौर में संविधान बचाओ के गूंजे नारे

Edited By meena, Updated: 30 Dec, 2019 04:03 PM

caa and resisted nrc continues mp from

मध्य प्रदेश में एनआरसी को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को इंदौर में अलग-अलग क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन हुए। खजराना के दरगाह मैदान में बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगे लिए संविधान बचाओ के नारों के...

इंदौर: मध्य प्रदेश में एनआरसी को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को इंदौर में अलग-अलग क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन हुए। खजराना के दरगाह मैदान में बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगे लिए संविधान बचाओ के नारों के साथ इक्ट्ठा हुए। विरोध स्वरूप खजराना क्षेत्र में आधा दिन का बंद रखा गया है।

PunjabKesari

सीएए के विरोध में खजराना, संयोगितागंज, मल्हारगंज, चंदन नगर सहित 6 स्थानों पर कुछ संगठनों ने प्रदर्शन कर पुलिस-प्रशासन के अफसरों को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ संत समाज भी शामिल हुआ। सीएए और एनआरसी के खिलाफ चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किए। विरोध स्वरूप राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि, शांतिपूर्ण तरीके से बात रखने पर किसी पर रोक नहीं है। हालांकि एहतियात के तौर पर जिले भर में पुलिस तैनात की गई है।

PunjabKesari

भोपाल में भी हुआ प्रदर्शन
वहीं भोपाल में भी कड़कड़ाती ठंड में रविवार रात को शहर के हज़ारों युवाओं ने एक बार फिर सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज कराया। इस प्रदर्शन में सैंकड़ों युवकों ने जॉइंट एक्शन कमेटी के नेतृत्व में शहर के गौहर महल से ताजउल मस्जिद तक पैदल मार्च किया।

PunjabKesari

बता दें कि भोपाल में सभी संगठनों को एक साथ लाने के लिए  'जॉइंट एक्शन कमेटी अगेंस्ट एनआरसी एंड सीएए' का गठन किया गया है। इसमें शहर के युवाओं समेत, सोशल एक्टिविस्ट, जमिया यूनिवर्सिटी, जेएनयू, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र शामिल हैं। इसके साथ ही शहर के युवाओं ने परिंदे नाम का एक ग्रुप भी बनाया है। इसमें भी शहर के कई क्षत्रों के लोग जुड़े हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!