इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का अभियान शुरू, विजयवर्गीय बोले- 14 जुलाई को बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

Edited By meena, Updated: 06 Jul, 2024 04:22 PM

campaign to plant 51 lakh saplings launched in indore

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता इंदौर में प्रधानमंत्री के आह्वान पर 51 लाख पौधे...

इंदौर (सचिन बहरानी ): मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता इंदौर में प्रधानमंत्री के आह्वान पर 51 लाख पौधे लगाने का अभियान शुरू किया था। विधिवत इस अभियान की शुरुआत कल होगी लेकिन आज पित्र पर्वत पर 11 हजार पौधे लगाकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साधु संतों ने इस कार्यक्रम का आगाज किया।

इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने के लिए कैलाश विजयवर्गीय के साथ इंदौर शहर की जनता शासन और प्रशासन ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जहां इंदौर ने सफाई में नंबर वन बनकर दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश किया था। उसी तरह अब इंदौर को ग्रीन सिटी बनाने में इंदौर की जनता और प्रशासन जी जान से लग गया है। 51 लाख पौधे लगाने के लिए नगर निगम और प्रशासन की टीम ने सभी चिह्न्ति स्थानों पर मशीनों के द्वारा गड्ढे किए जिसमें की पौधारोपण किया जा सके और पौधारोपण होने के बाद उसकी जिम्मेदारी प्रशासन जनता और जनप्रतिनिधियों की रहेगी इसकी हर 15 दिन में मॉनिटरिंग भी की जाएगी। अभियान के आखिरी दिन 14 जुलाई को एक साथ 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा भी इंदौर करेगा।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!