Edited By meena, Updated: 14 Jan, 2023 02:46 PM

अशोकनगर जिले में देर रात बाईपास रोड पर श्री कृष्ण संस्थान के पास तेज रफ्तार कार पुलिस कि गाड़ी से टकरा गईं। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि एक युवक गंभीर घायल हैं जिसे भोपाल रिफर किया गया हैं।
अशोकनगर (मोहन कुशवाह): अशोकनगर जिले में देर रात बाईपास रोड पर श्री कृष्ण संस्थान के पास तेज रफ्तार कार पुलिस कि गाड़ी से टकरा गईं। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि एक युवक गंभीर घायल हैं जिसे भोपाल रिफर किया गया हैं। देहात थाना प्रभारी रोहित दुवे ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे राजमाता चौहारे तरफ से एक क्रेटा कार काफी तेज रफ्तार में आकर सीधे पुलिस कि बेलोरो गाडी से टकारा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस वाहन सड़क किनारे गड्डे में गिर गया एवं क्रेटा वाहन सड़क पलटी खाता हुआ बिजली के खंबे से टकरा गया। गनीमत रही कि गस्त कर रहे पुलिसकर्मी पॉइंट चेक करने के लिए गाड़ी से उतर कर बाहर थे।
प्रत्यक्षदर्शियों बताया कि पुलिस वाहन के इंडिगेटर चालू थे। मृतक पराग रघुवंशी चार्टर बस से अशोकनगर आया था, उसे लेने उसका मित्र सक्षम अरोरा गया था। गाडी में बैठा कर लाते समय ही यह हादसा हो गया। गस्त कर रहे पुलिस कर्मचारियों ने दोनों को अस्पताल लें जाया गयाथा। यहां पराग को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सक्षम को जिला अस्पताल से भोपाल उपचार के लिये भेज दिया गया।