Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Mar, 2025 05:08 PM

इंदौर में लड़की की हत्या का मामला, भाई ने किया अंतिम संस्कार
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महालक्ष्मी नगर में हुई युवती की हत्या में मृतिका के मुंह बोले भाई ने जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर युवती का अंतिम संस्कार किया, युवती की दादी ने शव लेने से इनकार कर दिया था। इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर में गोली लगने से ग्वालियर निवासी भावना सिंह की मौत हो गई थी। जिसमें भावना की दादी ने शव लेने से इनकार कर दिया।
इसके बाद, भावना के मुंह बोले भाई पंकज ठाकुर ग्वालियर से इंदौर पहुंचे और सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद भावना का अंतिम संस्कार जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर किया। इस दौरान इंदौर की एक सामाजिक संस्था ने भी अपना योगदान दिया और हिंदू रीति रिवाज से भावना का अंतिम संस्कार किया गया।
पंकज ठाकुर ने भावना को मुखाग्नि दी। जिसमें पंकज ठाकुर ने बताया की भावना इंदौर में ब्यूटीशियन का कोर्स करने के लिए आई थी और इस पूरी घटना के बारे में उनको अखबारों और पुलिस से जानकारी मिली थी।