Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Sep, 2024 06:55 PM
गुना जिले में कुल्हाड़ी से पिता पुत्र की हत्या कर दी गई है
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में कुल्हाड़ी से पिता पुत्र की हत्या कर दी गई है, यह घटना राघौगढ़ की है। आपको बता दें कि शनिवार को आईटीआई के पीछे मक्के के खेत में पिता और पुत्र की लाश मिली है,दोनों ही शुक्रवार से लापता थे। वार्ड क्रमांक 3 के रहने वाले प्रभुलाल और उनका बेटा लक्ष्मी नारायण घर से बकरी चराने के लिए निकले थे।
जब घर पर वापस नहीं आए तो परिजन राघौगढ़ थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया था। पिता - पुत्र 15 बकरियां लेकर चराने के लिए निकले थे और बकरियां भी गायब हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है की बकरियां चोरी के उद्देश्य से ही पिता पुत्र को मौत के घाट उतारा गया है, राघौगढ़ थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।