एक गाड़ी, एक डिब्बा एक ही इंजन...गुना से अशोकनगर आने जाने के किराए में गोलमाल...वाह रेलवे!

Edited By meena, Updated: 20 Dec, 2025 07:00 PM

there is a major scam in the train fares for travel between guna and ashoknagar

रेलवे की कार्यप्रणाली अक्सर चर्चाओं में रहती है, लेकिन बीना-कोटा-बीना मेमू ट्रेन गाड़ी संख्या 11603/11604 के किराए को लेकर जो मामला सामने आया है, उसने यात्रियों को हैरान कर दिया है...

गुना (मिस्बाह नूर) : रेलवे की कार्यप्रणाली अक्सर चर्चाओं में रहती है, लेकिन बीना-कोटा-बीना मेमू ट्रेन गाड़ी संख्या 11603/11604 के किराए को लेकर जो मामला सामने आया है, उसने यात्रियों को हैरान कर दिया है। एक ही ट्रेन में सफर करने के बावजूद दो अलग-अलग मंडलों में किराए की दरें अलग-अलग वसूली जा रही हैं, जिसे लेकर अब विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं।

इस मेमू ट्रेन के किराए में भारी विसंगति देखी जा रही है। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि यदि कोई यात्री गुना से अशोकनगर जाता है, तो उससे केवल 10 रुपये किराया लिया जाता है। वहीं, जब वही यात्री वापसी में अशोकनगर से गुना की यात्रा करता है, तो उसे 30 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।

PunjabKesari

यात्रियों का कहना है कि यह भेदभाव समझ से परे है और सीधे तौर पर आम जनता की जेब पर डाका है। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील आचार्य ने इस विसंगति को उजागर करते हुए उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी है। उनके अनुसार इस क्षेत्र में ट्रेन का किराया साधारण पैसेंजर ट्रेन के नियमों के तहत लिया जा रहा है। मावन से बीना के बीच इसी ट्रेन को 'एक्सप्रेस' श्रेणी में मानकर अधिक किराया वसूला जा रहा है।

PunjabKesari

सुनील आचार्य ने इस मामले को लेकर रेलवे बोर्ड अध्यक्ष दिल्ली, महाप्रबंधक जबलपुर और मंडल रेल प्रबंधक भोपाल को पत्र एवं ई-मेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इसे भोपाल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही करार देते हुए इसे रेल प्रशासन के नियमों की खुली अवहेलना बताया है। इस मामले को लेकर यात्रियों के मन में भी सवाल है कि जब ट्रेन एक है और इंजन से लेकर बोगियां तक वही हैं, तो दो अलग-अलग किराया दरें क्यों रखी गई हैं। रेल यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस दोहरे मापदंड को तत्काल खत्म किया जाए और पूरे रूट पर एक समान व न्यूनतम किराया लागू किया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!