चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, कहा- मामले की CBI जांच हो, नहीं तो आंदोलन होगा
Edited By meena, Updated: 09 Jun, 2023 01:11 PM

आज भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद शमशाबाद पहुंचे
शमशाबाद (धर्मेंद्र प्रजापति): आज भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद शमशाबाद पहुंचे। उन्होंने जिले के पुराने बस स्टैंड पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। भीम आर्मी चीफ ने चरण सिंह की मौत की सीबीआई जांच की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर शासन-प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं दिल्ली साक्षी हत्याकांड में दिल्ली और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
दरअसल 23 अप्रैल को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष चरण सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। लेकिन चरण के परिजनों का आरोप है कि चरण की हत्या की गई है। इसीलिए आज भीम आर्मी चीफ शमशाबाद के पुराने बस स्टैंड पहुंचे और चरण को श्रद्धांजलि दी।

चंद्रशेखर ने चरण सिंह की मौत की सीबीआई जांच की मांग रखी। उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। भीम आर्मी के सैकड़ों लोगों ने महानीम चौराहे को कुछ देर तक पूरी तरह जाम किया। इस दौरान कई थानों की पुलिस व्यवस्था में जुट गई।