MP : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की विधानसभा सीट दिमनी में वोटिंग के दौरान बवाल, पथराव के बाद मची भगदड़

Edited By meena, Updated: 17 Nov, 2023 03:24 PM

chaos during voting in dimani the assembly seat of narendra tomar

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिर्घान में मतदान शुरु होने के बाद से एक बार फिर से पथराव हो गया।

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिर्घान में मतदान शुरु होने के बाद से एक बार फिर से पथराव हो गया। जानकारी के मुताबिक मतदान केंद्र से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर दोपहर को दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर पथराव हुआ। पथराव में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। मतदान केंद्र पर मतदान के लिए आए लोग पथराव के बाद वहां से भाग खड़े हुए और मतदान केंद्र पूरी तरह से खाली हो गया। इसी बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए।

घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अनावश्यक अफवाहें फैलाने से कुछ लोग यहां एकत्रित हो गए और इस प्रकार कुछ मामला हो गया। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जाएगा। लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। गोली चलाने की बात सिद्ध नहीं हुई है।

बता दें कि इससे पहले भी दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिर्घान के मतदान केंद्र 146 पर सुबह भी एक प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान करने आये मतदाताओं पर लाठी और पत्थरों से हमला कर उन्हें मतदान करने से रोका था। हमले में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उपद्रवियों को खदेड़ा। दिमनी विधानसभा में त्रिकोणिय मुकाबला है। भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का मुकाबला कांग्रेस के रविन्द्र सिंह तोमर ओर बसपा के बलवीर सिंह डंडोतिया से है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!