Edited By meena, Updated: 14 May, 2025 08:45 PM

छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में बीती शाम एक छात्रा का कट्टे की नोक पर फिल्मी...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में बीती शाम एक छात्रा का कट्टे की नोक पर फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया था। स्विफ्ट कार से आए बदमाश, ई-रिक्शा में सवार छात्रा को अगवा कर अपने साथ ले गए थे। इस बड़ी घटना के बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई में जुट गई थी। करीब 24 घंटे बाद छात्रा को बरामद कर लिया गया है। हालांकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया है और लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, लुगासी निवासी हाकिम सिंह यादव की बेटी स्नेहा यादव मंगलवार दोपहर बापू महाविद्यालय, नौगांव में बीए द्वितीय वर्ष का पेपर देने आई थी। शाम को वह अपनी बहन के साथ ई-रिक्शा से लुगासी लौट रही थी, तभी मानपुर और चौखड़ा गांव के बीच स्विफ्ट कार से आए तीन-चार बदमाशों ने कट्टा दिखाकर ई-रिक्शा रुकवाया तथा स्नेहा का अपहरण कर लिया। स्नेहा की बहन सहित मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया। आरोपियों के भागने के बाद घटना की सूचना नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह को दी गई।
जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। लड़की के पिता हाकिम सिंह यादव ने बताया कि स्नेहा को उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के ग्राम बारी निवासी उसके मामा ने गोद दिया था। स्नेहा ने बारी में रहकर 12वीं तक की पढ़ाई की थी। दो वर्ष पहले ललितपुर के एक युवक से उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद ललितपुर थाने में शिकायत दर्ज हुई और युवक को जेल भेज दिया गया था। इसके बाद स्नेहा अपने गांव लुगासी लौट आई और नौगांव में पढ़ाई शुरू की।
इस तरह लड़की तक पहुंची पुलिस
बुधवार को दिन भर एसपी अगम जैन और एएसपी विदिता डागर, नौगांव थाने में डेरा जमाए रहीं। उन्होंने साइबर सेल की मदद से संदिग्धों की लोकेशन ट्रेस की और 10 टीमें गठित कर सघन तलाशी अभियान चलाया। दोपहर में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि 10 टीमों ने साइबर सेल की मदद से यूपी-एमपी सीमा से लड़की को बरामद किया है। लड़की पूरी तरह सुरक्षित है और बयान, वीडियोग्राफी व मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने में सफलता मिली है और टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
बस कंडक्टर ने दी अहम जानकारी
इस मामले में आगरा से महोबा जाने वाली पीतांबरा बस क्रमांक एमपी 07 पी 1191 के कंडक्टर पवन ने भी अहम जानकारी दी है। उसने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लड़की ग्वालियर से एक युवक के साथ बस में सवार हुई थी। युवक झांसी में उतर गया, जबकि छात्रा बस में बैठी रही। मऊरानीपुर पहुंचने से पहले छात्रा ने बस में सवार एक महिला के फोन से परिजनों को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे बस से उतार लिया था। कंडक्टर द्वारा दी गई इस जानकारी से मामला और भी पेचीदा हो गया है, हालांकि संपूर्ण घटनाक्रम आरोपियों के पकड़े जाने के बाद स्पष्ट होने की संभावना है।